Search
Close this search box.

मासस लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी धनबाद सीट से किया नामांकन

DHANBAD : मार्क्सवादी समन्वय समिति के लोकसभा पत्याशी जगदीश रवानी 1 बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया, इससे पहले जगदीश रवानी सैकड़ो की संख्या में मासस नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ समाहरणालय गेट के समक्ष पहुंचे। जिसमे मुख्य रूप से निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, केद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सिंदरी विधायक आनंद महतो, बबलू महतो सामिल थे। इस दौरान समर्थकों में काफी उत्साह दिखा सभी जगदीश रवानी के जीत के नारे लगा रहे थे।

वही नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जगदीश रवानी ने कहा की मोदी सरकार में कई वादे किए गए है आज तक लोगो को 15 लाख नही मिला। कहा की धनबाद में न एयरपोर्ट बना, न एम्स बना, गया पुल में जाम की स्थिति रहती है लेकिन आज तक ओवरब्रिज नही बना साथ ही जिले में कई समस्याएं है जिसे दूर करेंगे। कहा की यहां बाहरी भीतरी की कोई लड़ाई नही है ए के राय भी बाहर से आए थे लेकिन वे अपने काम और साफ छवि के कारण जीते हम भी जीत रहे है।

मासस लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी धनबाद सीट से किया नामांकन
मासस लोकसभा प्रत्याशी जगदीश रवानी धनबाद सीट से किया नामांकन

Vikram Singh Rajput
Author: Vikram Singh Rajput

I Am Script Writer

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool