12 अप्रैल 2021 को हुए थे कोरोना से संक्रमित
Dhanbad : सिंदरी विधानसभा के विधायक इंद्रजीत महतो 2021 के बाद आज पहली तस्वीर जारी किया गया सोशल मीडिया पर। आपको बता दे की 12 अप्रैल 2021 को इंद्रजीत महतो कोरोना से इनफेक्टड हुए थे जिसके बाद उनके बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके इलाहाबाद ले जाया गया था , जहां उनकी इलाज पिछले साढ़े तीन साल से चल रहा है, तब से लेकर आज तक उनका इलाज हैदराबाद में ही चल रहा है। हर किसी के जुबान पर एक ही बात थी की आखिर इतना समय बीतने के बावजूद भी इंद्रजीत महतो का फोटो या वीडियो आज तक क्यों नहीं आया।
कई बड़े-बड़े नेता उनके परिवार के लोग उनसे मिले लेकिन आज तक एक फोटो या वीडियो नहीं आया।
आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव प्रभारी व भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के स्वास्थ्य की जानकारी लेने हैदराबाद पहुंचे। उन्होंने यह पहला तस्वीर सोशल साइट पर जारी की है।
मौके पर इलाजरत विधायक के सुपुत्री डॉ निशि महतो व पुत्र प्रशांत महतो एवं प्रियंका कुमारी उपस्थित रही।
Author: Vikram Singh Rajput
I Am Script Writer