Dhanbad :उपायुक्त धनबाद के निर्देश पर सहायक आयुक्त उत्पाद धनबाद के मार्गदर्शन में आसन्न लोक सभा चुनाव को ले कर निरसा पुलिस तथा जिला उत्पाद बल के सहयोग से , चमराईडीह ग्राम में अवैध महुआ शराब के भट्टी पर छापामारी की गयी।
देबियाना बस्ती से अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। उत्पात विभाग की ओर से जानकारी दी गई की छापामारी के दौरान सभी लोग फरार हो गए इस क्रम में संलिप्त अभियुक्तो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
छापेमारी मे महुआ चुलाई शराब 20 लीटर, जावा महुआ लगभग 500 केजी जब्त किया गया जिसे वही नष्ट कर दिया गया जबकि विदेशी शराब 8.52 लीटर, बीयर -11.5 लीटर, देसी शराब 3 लीटर जब्त किया गया है ।
Author: Vikram Singh Rajput
I Am Script Writer