Dhanbad : धनबाद कोयलांचल में डंके की चोट पर कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है जबकि जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हो या वरीय पुलिस अधिक्षक की बैठक, खनिज संपदा के अवैध कारोबार को सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया जाता है फिर भी बाघमारा अंचल क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार जोरों से चल रहा है। हम बात करें बाघमारा के सोनारडीह ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के गोबिंदपुर एरिया – 3 का तेतुलिया की तो इन दिनों तेतुलिया अवैध कोयला कारोबार को लेकर काफी चर्चा में तेतुलिया में बड़े पैमाने पर अवैध माइंस से दिन – रात सैकड़ो मजदूरों के द्वारा कोयला काट कर निकाला जा रहा है।
यादव जी की खादी – खाखी में जबरदस्त सेटिंग के कारण अवैध माइंस से रात में दर्जनों ट्रक में कोयला लोड कर सोनारडीह ओपी और धर्माबांध ओपी क्षेत्र से होते हुए, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र और गोबिंदपुर थाना क्षेत्र स्थित कोयला भट्ठों में जाता है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।
तेतुलिया में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर सोनारडीह ओपी प्रभारी को जानकारी दी गई लेकिन वे दबी जूंआ से बड़े लेबल का मामला बता कर कार्रवाई करने में असमर्थता जताई वही बीसीसीएल गोबिंदपुर एरिया 3 के भी कोई अधिकारी कुछ बताने से बचते दिखे। तो सवाल उठता है क्या इसपर कोई कार्रवाई होगी या राष्ट्र की संपत्ति का और राज्य सरकार की टेक्स का यूं ही नुकसान होता रहेगा, और गरीब मजदूर माइंस में दबते रहेंगे।