“भाजपा नेत्री रागनी सिंह के हाथों हुई Dr वर्मा कालिनिक का उद्घाटन। आपको बता दे की धनबाद के शिवालय कालोनी स्थित सुरेखा निवाश में आज वर्मा कालीनिक का उद्घाटन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री रागनी सिंह के हाथों फीता काट कर वा दीप प्रज्वलित कर कालिनिक का उद्घाटन किया गया इस मौके पर विदेश अतिथि के रूप में पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल गुरु जी विकास काश कांति चक्रवर्ती डॉक्टर वर्मा डॉक्टर पूजा सिद्धार्थ दस के अलाव गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
वही डॉक्टर वर्मा ने बताया की ओस्टियो पैथिक कायरो प्रेटिक एवम फिजियो थैरेपी के द्वारा बिना दवाई वा ऑपरेशन के इलाज किया जाता साथ ही उन्होंने बताया की आने वाले मरीजों को इलाज को लेकर बीसेस सुविधा दी जाती है।
वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने बताया की धनबाद में पहली बार ऐसा क्लीनिक खुला है जो बिना ऑपरेशन और दवाई के हाथो से ठीक किया जाता इस तरह का क्लीनिक खोलने के लिए डॉक्टर साहब को बधाई और शुभकामना दी।”
Author: Vikram Singh Rajput
I Am Script Writer