धनबाद :धनबाद में कुसुम रोल्स के नाम से फेमस चाइनीस फास्ट फूड एवं रोल के तरह-तरह के वैरायटी के लिए मशहूर ब्रांच का तीसरा नया शाखा काउद्घाटन आज धनबाद के आईएसएम गेट के समीप किया गया आपको बता दें कि इस दुकान की दो ब्रांच धनबाद जिले के बैंक मोड़ और हीरापुर में पहले से मौजूद हैं लोगों के द्वारा मिल रहे अच्छे फीडबैक के कारण साथ ही आईएसएम स्टूडेंट हब है जहां पर फूड लवर तरह-तरह के व्यंजनों के लिए वहां मौजूद रहते हैं ऐसे में कुसुम रोल के नए ब्रांच के ओपनिंग के बाद अब वहां पर स्टूडेंट को भी तरह-तरह के व्यंजनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
वहीं इसकी पूरी जानकारी देते हुए ब्रांच डायरेक्टर रुपा वेदई ने बताया कि इसमें ब्रांच में आपको चाइनीस फास्ट फूड सहित रोल के कुल 35 तरह के वैरायटी एक छत के नीचे मौजूद रहेंगे घर के तरह के भोजन सभी को पसंद होते हैं ऐसे में हाइजीन की भी खाता ध्यान रखी जा रही है लोगों को साफ सुथरा एवं पौष्टिक भोजन 10% छूट के साथ मौजूद रहेगा और साथ ही हमारा एक प्रयास होगा कि हम कैसे लोगों को बेहतर तरह-तरह के व्यंजन उपलब्ध करा सके।