धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि धनबाद लोकसभा सीट से अगर कांग्रेस निर्दलीय विधायक सरजू राय को टिकट देती है तो हम समर्थन करेंगे. झामुमो के इस लाइन का हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा को यह समझना चाहिए कि धनबाद सीट कांग्रेस के खाते में आई है. यहां से कांग्रेस चुनाव लड़ती आई है. हम धनबाद के बाहर के किसी भी उम्मीदवार को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे.
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी जनाब गुलाब अहमद मीर साहब ने भी हम लोगों को भरोसा दिया है कि धनबाद के किसी स्थानीय, जुझारू, कर्मठ, निर्विवाद व्यक्ति को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा. धनबाद लोकसभा से बाहर के किसी भी उम्मीदवार को हम लोग स्वीकार नहीं करेंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सरयू राय का नाम उछालकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का काम कर रहा है. लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे . हम लोगों ने दिल्ली जाकर प्रदेश प्रभारी को भी स्पष्ट बता दिया था कि धनबाद के किसी स्थानीय,सामाजिक, जुझारू व्यक्ति को ही टिकट मिलेगा तो हम कार्यकर्ता उसे स्वीकार करेंगे.
बाहर के किसी भी उम्मीदवार स्वीकार्य नहीं होंगे. हम लोग आज फिर आला कमान से मांग करते हैं कि धनबाद के स्थानीय और निर्विवाद व्यक्ति को ही लोकसभा का टिकट दिया जाए अगर ऐसा हुआ तो धनबाद लोकसभा की सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी. हम कार्यकर्ता उम्मीदवार को जिताने के लिए की जान लगा देंगे, लेकिन अगर उम्मीदवार केचयन में सतर्कता नहीं बरती गई तो अनर्थ हो जाएगा और हाथ में आया धनबाद सीट निकल जा सकता है.
कार्यकर्ताओं की भावना को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय नेतृत्व को धनबाद लोकसभा से किसी स्थानीय, योग्य, साफ सुथरा छवि वाले व्यक्ति को ही उम्मीदवार बनाने की मांग करते हैं. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा को सुझाव देते हैं कि गिरिडीह सीट तो उनके खाते में है ही, अगर निर्दलीय विधायक सरयू राय से इतना ही नेह है तो वह गिरिडीह सीट से सरयू राय को चुनाव लड़ा सकता है. कांग्रेस के खाते में जो सीट है.
Author: Vikram Singh Rajput
I Am Script Writer