Dhanbad: गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान का धमकी भरा ऑडियो क्लिप शनिवार को शोसल मीडिया में वायरल हुआ था जिसे लेकर राजनीतिक हड़कंप मचा हुआ है। वायरल ऑडियो में प्रिंस खान सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल को धमकी देते हुए बोल रहा है मेरे नाम पर राजनीति करोगे तो हम रक्तनिति करेंगे साथ ही कहा ढुलू महतो को टिकट मिलने तुमलोग को दिक्कत हो रहा है। जिसे लेकर बाघमारा विधायक और लोकसभा प्रत्यासी ढुलू महतो ने धनबाद उपायुक्त, एसएसपी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य सचिव और डीजेपी को पत्र लिखकर कहा है की उक्त ऑडियो क्लिप को मेरे विरूद्ध दुष्प्रचार के उद्देश्य से प्रसारित किया गया है। यह गंभीर अपराध कि श्रेणी में आता है एवं सोची समझी साजिश के तहत किया गया कृत्य है जो लोक सभा चुनाव के प्रभावित करने का षडयंत्र है एवं गहन जाँच का विषय है।
बता दे की ढुलू महतो को भाजपा की ओर से प्रत्यासी बनाए के बाद ढुलू महतो और मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्णा के बीच फोन पर नोक झोंक हुई थी जिसमे सरयू राय और प्रिंस खान का भी नाम लिया गया था। जिसके बाद जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय और धनबाद मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकी दिया है जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमे प्रिंस खान ने सरयू राय और कृष्णा अग्रवाल का नाम लेकर कहा है की तुमलोग मेरे नाम पर राजनीति करोगे तो हम रक्तनिति करेंगे, गाली देते हुए कहा दोनो के सर का बाल नोच लेंगे, ढुलू महतो को टिकट मिला है तो तुमलोग को तकलीफ हो रहा है।
se
Author: Vikram Singh Rajput
I Am Script Writer