धनबाद : धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने धनबाद लोकसभा सीट से एक साफ,स्वच्छ छबि के प्रत्याशी के रूप में अनुपमा सिंह को उतारा है.धनबाद में जनसंपर्क के दौरान यह देखने को मिला कि धनबाद की जनता में भाजपा के प्रति गुस्सा है.जनता महंगाई से त्रस्त है.ख़ासकर महिलाओं में काफी आक्रोश है.आज महिलाएं अपने किचन में खून के आंसू रोने को विवश है. गरीबों की थाली से दाल, सब्जी छीन ली गई है।
पप्पू यादव सोमवार को जिले में कई सभा एवं जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेने के बाद एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार लोगों को छलने का काम किया है। केंद्र सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है.पिछले 10 सालों में महंगाई अपने चरम पर है। देश में शिक्षा,बेरोजगारी, महंगाई,सहित कई मुद्दे पर बीजेपी हिट विकेट हो चुकी है.अपने वादों को भी भाजपा निभा नहीं पाई है। उन्होंने कहा कि देश में 16 साल बीजेपी ने शासन किया. छह साल अटल बिहारी वाजपेयी और दस साल नरेंद्र मोदी ने शासन किया.देश को क्या मिला।भाजपा सरकार उज्जवला योजना लेकर आई.गैस सिलिंडर इतने महंगे हैं कि वह आम आदमी के पहुंच में नही है.उन्होंने इस बात का दावा किया है कि आज भी देश पूरी तरह से ओडीएफ फ्री नही हुआ है.दलितों के गांव में आज भी 70 से 80 प्रतिशत घरों में शौचालय नही है।
उन्होंने कहा भाजपा की सरकार आज नोटबंदी पर चर्चा नही करना चाहती. हरेक लोगों के खाते में 15 -15 लाख जमा करने के वादे पर बात नही करना चाहती.काला धन, जाली नोट का क्या हुआ इसपर कोई चर्चा नही करती है.
उन्होंने कहा भाजपा अच्छे दिन की बात करती है,कहां है अच्छे दिन, अच्छे दिन नही बल्कि इस भाजपा सरकार में लोगों के मरण दिन आ गए हैं.भाजपा ने झारखण्ड में गठबंधन की सरकार को चार – चार बार गिराने की यू साजिश रची। झारखण्ड इतना गरीब प्रदेश क्यों है, यहां कोयला अबरक जैसे बेसुमार खनिज सम्पदा होने के बावजूद बेरोजगारी क्यों है, फैक्ट्रीयां बंद क्यों है, इन मुद्दों पर बीजेपी कोई चर्चा नही करती है.झारखण्ड की जनता राहुल गांधी को पीएम के रूप में देखना चाहती है और जनता यह मन बना चुकी है। चुनाव के बाद रिजल्ट साफ हो जाएगा। 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी मुंह के बल गिरने वाली है। l
Author: Vikram Singh Rajput
I Am Script Writer